By Sushant Sharma
आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड SIP के जरिये इन्वेस्ट करना एक स्मार्ट मूव माना जाता है, इसकी खास बात यह की इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती है,
म्यूच्यूअल फंड्स में SIP के जरिये इन्वेस्ट करना काफी आसान और सुलभ है, म्यूच्यूअल फण्ड में कम से कम ₹500 रूपए से निवेश शुरू किया जा सकता है
अब समझते है किस तरह SIP करने से 10 साल में बनेगा ₹50 लाख का फण्ड, अगर आप 10 साल बाद ₹50 लाख का फण्ड चाहते है, तोह आपको आज से ही कम से कम 12% रिटर्न के बेसिस पर ₹21600 की मंथली SIP शुरू करनी पड़ेगी
हमारे कैलक्युलेशन के अनुसार अगले दस सालों तक लगातार SIP में निवेश करने से 10 साल बाद आपका टोटल इन्वेस्टमेंट होगा ₹25,92,000 रूपए का,
इस हिसाब से देखे तोह म्यूच्यूअल फण्ड SIP के जरिये जो आप निवेश कर रहे है, उस निवेश पर 12% सालाना रिटर्न के आधार पर आपको लगभग ₹24,26,524 का रिटर्न मिलेगा