नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस नए फ्रेश आर्टिकल में, सबसे पहले आपको धनतेरस की सुभकामना, माता लक्मी और कुबेर देबता आपकी धन को चार गुना बढ़ा दे ऐसा हम प्रार्थना करते है,
दोस्तों हमारे देश भारत में हर त्यौहार को परम पूजनीय माना जाता है खासकर धनतेरस और दीपावली जैसे त्यौहार को, ऐसे मौके पर निवेश करना काफी सुभ माना जाता है ऐसा इसलिए क्यूंकि धनतेरस के दिन ही माता लक्समी और कुबेर देवता जोकि धन के प्रतिक है उनकी पूजा अर्चना की जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा धन को अपनी और आकर्षित किया जा सके, ऐसे में हमारी मताये और बहने को पहली पसंद होती है सोना खरीदना, अगर आपने सोना खरीदने का मन बना ही लिया है, तोह जरा इस आर्टिकल में हमारे सा अंत तक बने रहे,
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सोना खरीदने के ऐसे 3 नए प्रसिद्ध तरीको के बारे में बात करेंगे, जो पारम्परिक सोना खरीदने से बिलकुल अलग है, दोस्तों यह 3 तरीके निवेश करने के नए एबं सुलभ तरीके है,
जीरो रिस्क निवेश के लिए सोना यानि गोल्ड को सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, परन्तु आज के इस डिजिटल समय में फिजिकल गोल्ड खरीदने से बेहतर डिजिटल तरीके से गोल्ड में निवेश करने को सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है, और यह आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है, तोह चलिए बिनये समय गवाए आगे बढ़ते है और जानते है सोना खरीदने के नए तरीको के बारे में:-
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
#1. Sovereign Gold Bond
SGBs यानि Sovereign Gold Bond भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है। RBI ने ऐसा इसलिए क्या ताकि फिजिकल गोल्ड की खरीददारी कम कर सके, इसके पीछे का कारन आप भी भली भाती जानते है, चैन स्नैचिंग, लूटपाट आदि, दोस्तों SGBs यानि Sovereign Gold Bond में आप कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकते है, सोना आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैश के माध्यम से खरीद सकते है, जितने वैल्यू का आप सोना खरीदेंगे उतनी ही वैल्यू के बराबर SGBs यानि Sovereign Gold Bond जारी कर दिया जायेगा, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे Sovereign Gold Bond निवेश की मैच्योरिटी काल 8 साल की होती है
Sovereign Gold Bond में निवेश के फायदे
दोस्तों SGBs यानि Sovereign Gold Bond में निवेश करने के कई फायदे है, सबसे पहले फायदा तोह यह है, जैसे आप और हम फिजिकल गोल्ड खरीदते है, तोह उसकी मूल्य में बृद्धि से हमे फायदा होता है, परन्तु ऊपर से उसपर कोई ब्याज नहीं मिलता है, लेकिन SGBs यानि Sovereign Gold Bond में निवेश करने से सालाना 2.5 % का सुद्ध व्याज मिलता है, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे SGBs यानि Sovereign Gold Bond में न्यूनतम एक ग्राम सोना ख़रीदा जा सकता है, इसमें आम आदमी के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश सिमा 4 किलोग्राम तय की गयी है, और वही ट्रस्ट समहू के लिए 20 किलोग्राम है,
Aspect | Details |
---|---|
Investment Instrument | Sovereign Gold Bond (SGB) |
Benefits | – Price appreciation like physical gold |
– Guaranteed interest at 2.5% annually | |
Gold Purchase Quantity | Minimum: 1 gram |
Investment Limits | Common Man: Up to 4 kg |
Trust Groups: Up to 20 kg |
#2. Gold exchange-traded funds (ETFs)
दोस्तों निवेश की दुनिया में, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) सोना रखने का एक नया सुलभ और पारदर्शी तरीका बन चूका हैं। यह उच्च शुद्धता वाले सोने के समर्थन से, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) फिजिकल गोल्ड के रखने की जटिलताओं को दरकिनार कर देते हैं। दोस्तों गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) को खरीदना बेचना बहुत ही आसान है, उसके लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है, डीमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट जैसा होता है जहां आपके सभी डिजिटल इन्वेस्टमेंट स्टोर होती है, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
दोस्तों गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) या म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना बहुत ही आसान है, दोस्तों यह शेयर की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होते है, इनकी खास बात यह होती है की यह अधिक लिक्विडिटी प्रदान करते है, इन्हे आप जब चाहे खरीद और बेच सकते है, इसमें आपको सोने की प्यूरिटी पर चिंता करने की भी जरूरत नहीं होती है,
#3. Gold Mutual Fund investment
दोस्तों हमने गोल्ड में निवेश करने के दो तरीके जान चुके है, गोल्ड में निवेश करने का एक और तरीका है “Gold Mutual Fund” जी हां! दोस्तों गोल्ड म्यूच्यूअल फण्ड अपने सभी निवेश को प्रत्येक और अप्रत्यक्ष रूप से गोल्ड माइंस में निवेश करते है, दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड हाउस अपने ज्यादातर निवेश हिस्से को गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) में निवेश करते है, अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तोह, बैंक, इन्वेस्टमेंट एजेंसी या म्यूच्यूअल फण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से संपर्क करके निवेश कर सकते हैं,
Disclaimer⚠️:- यह लेख सिर्फ जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखी गयी है, हम प्रत्यक्ष और अप्रतयक्ष किसी भी प्रकार से कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार जरूर परामर्श करे!