दोस्तों हर मिडिल क्लास व्यक्ति का एक अटूट सपना होता है वोह है, अमीर होने का जी हां! लेकिन बहुत से मिडिल क्लास व्यक्ति अपने इस सपने को कभी पूरा नहीं कर पाते क्यूंकि वे अपने पैसे को या तोह सही से बचाते नहीं या फिर बेफिज़ूल खर्च करते है, लेकिन अगर आप इस आर्टिकल पर आये है तोह मै समझ सकता हु की आप अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहते है, दोस्तों इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे आखिर कैसे सिर्फ रोजाना ₹100 रूपए के बचत से बनेगा ₹45.48 Lacs तोह चलिए आगे बढ़ते है,
स्टॉक मार्किट के किसी भी हिस्से में निवेश करने के लिए एक स्पेशल अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे आम बोलचाल में डीमैट खाता कहा जाता है, अगर अभी तक आपके पास अपना डीमैट खाता नहीं है तोह, निचे दिए गए बटन से अपना एक मुफ्त डीमैट खाता खोले
ऐसे बनेगा ₹100 रूपए के बचत से ₹45.48 Lacs
दोस्तों अगर आपकी उम्र 15 से 30 के बिच है तोह, आज से ही अपने भविष्य के लिए सचेत हो जाए, आज से ही अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पैसे बचाना शुरू करदे, कम उम्र से ही निवेश शुरू करने पर आपका भविष्य सुनेहरा होगा,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आप सभी लोग रोजाना ₹100 रूपए जोड़ लेंगे, आपको प्रतिदिन 30 दिन तक लगातार 100 रूपए जोड़ना है, तब जाकर एक महीने में आपके पास ₹100 x30 = ₹3000 रूपए होंगे,
अब हो सकता है आप में से कुछ लोग यह सोचे प्रतिदिन सौ रूपए जोड़ने से क्या ही होता है, अगर आप ऐसा सोचते है तोह आप गलत है, अभी हम जानेंगे इस ₹3000 रूपए को कहा इन्वेस्ट करना है जिससे ₹45.48 Lacs बनेगा,
दोस्तों आपने आमतौर पर FD,RD, गवर्नमेंट स्कीम निवेश सुना है, परन्तु हम बात करने जा रहे है म्यूच्यूअल फंड्स की जहां आप बिना किसी खास अनुभव और क्नॉलेज के अपने भविष्य के लिए एक बड़ा फण्ड जोड़ सकते है, दोस्तों इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें आप कम निवेश से बड़ा पैसा इकठ्ठा कर सकते है,
दोस्तों जब आप हर दिन सौ रूपए जोड़कर महीने के 3000 रूपए जोड़ लेंगे तब आपको 3000 हज़ार की एक SIP शुरू करनी है, उसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड का चयन करना होगा, ऐसा करने के लिए आप अपने बन,फाइनेंसियल एडवाइजर यहाँ तक की अपने सेज सम्बन्धी से भी चर्चा कर सकते है,
फण्ड का चयन कर लेने के बाद आपको उस फण्ड में हर महीने 3000 हज़ार की एक SIP शुरू करनी है, दोस्तों ध्यान दे इस SIP में आपको लगभग 20 साल तक लगातार हर महीने 3000 रूपए निवेश करने है, अगर आप ऐसा करने सक्षम होंगे तभी आपका टारगेट गोआल पूरा होगा, अन्यथा मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है, दोस्तों निवेश पर मिलने वाला रिटर्न फण्ड के अनुसार अलग-अलग हो सकता है, परन्तु हम यहाँ 15% के दर से कैलकुलेट कर रहे है, निचे दिए गए इमेज को देखकर आप बेहतर समझ पाएंगे,
दोस्तों अगर आप बिना रुके 20 सालो तक SIP में 3000 रूपए निवेश करते रहे, तोह अगर आपको सिर्फ 15% का रिटर्न भी मिलता है तब भी यह अमाउंट लगभग ₹45.48 Lacs रूपए का होगा, दोस्तों यहाँ आपके द्वारा 20 सालो में सिर्फ ₹7.2 Lacs का निवेश होगा, निवेश पर रिटर्न ₹38.28 Lacs का होगा, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू म्यूच्यूअल फण्ड में 30% से ज्यादा का भी रिटर्न मिलता है, अगर मान लीजिये आपका रिटर्न 15% से अधिक हुआ तोह आपको अमाउंट इससे भी कई अधिक होगा,
अगर आप खुद कॅल्क्युलेट करना चाहते है तोह ऊपर दिए गए बटन से कर सकते है, तोह दोस्तों इस प्रकार आप अपने सपने को हकीकत बना सकते है,
Disclaimer:- यह लेख सिर्फ जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखी गयी है, हम प्रत्यक्ष और अप्रतयक्ष किसी भी प्रकार से कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार जरूर परामर्श करे!
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |