इस दिवाली ₹3000 रूपए के SIP निवेश से बनेगा ₹1.06 Crs रूपए जाने कैसे?

sushant

Staff Author/ Writer

इस दिवाली ₹3000 रूपए के SIP निवेश से बनेगा ₹1.06 Crs रूपए जाने कैसे?

आजकल के इस महंगाई वाले दौर में हर व्यक्ति आप और हम सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है उसके लिए हम बचत और निवेश पर भी बराबर ध्यान देते है, आप और हम जैसे मिडिल क्लास व्यक्ति अपनी रिटायरमेंट को खुशनुमा बनाने के लिए FD और गोवेर्मेंट स्कीम्स जैसे पोस्ट ऑफिस स्कीम RD (reccuring Deposit) स्कीम में इन्वेस्ट करना पसंद करते है, परन्तु इन स्कीम्स से मिलने वाले रिटर्न बहुत कम होता है जिससे हम संतुष्ट नहीं रहते है, ऐसा इसलिए क्यूंकि महंगाई दर 8% सालाना बढ़ती है तोह वही रिटर्न सिर्फ 6-7% मिलता है,

दोस्तों ऐसे में शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहा से सबसे ज्यादा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, परन्तु मै इतना जानता हु शेयर मार्किट में बिना किसी अनुभव के निवेश करना काफी नुक्सान दायक हो सकता है, और शेयर मार्किट को सिखने में बहुत समय लगता है,

दोस्तों इसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए इस दिवाली के मौके पर एक शानदार स्कीम लेकर आये है, जहां आप बिना किसी खास अनुभव और क्नॉलेज के अपने भविष्य के लिए एक बड़ा फण्ड जोड़ सकते है, दोस्तों इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें आप कम निवेश से बड़ा पैसा इकठ्ठा कर सकते है, जी हां हम बात कर रहे है “म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट” की, हो सकता है आपने इसके बारे में टीवी एड्स और अपने सहयोगियों से सुना हो,

Read Also: भविष्य में तगड़ा रिटर्न देने वाले 4 Best Drone Stocks, अभी निवेश करने पर होगा तगड़ा मुनाफा!

दोस्तों भारत में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इससे साफ़ जाहिर होता है लोगो को निवेश करने का यह तरिका पसंद आ रहा है, दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड इंवेटमेंट निवेश करने का ऐसे तरीका है जिसमे आप अपने हिसाब से मंथली SIP से शुरू करके आप अपने मैच्योरिटी पर एक अच्छा खासा फण्ड जूता सकते है, और फाइनेंसियल फ्रीडम पा सकते है,

स्टॉक मार्किट के किसी भी हिस्से में निवेश करने के लिए एक स्पेशल अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे आम बोलचाल में डीमैट खाता कहा जाता है, अगर अभी तक आपके पास अपना डीमैट खाता नहीं है तोह, निचे दिए गए बटन से अपना एक मुफ्त डीमैट खाता खोले

ऐसे बनेगा निवेश प्लान

अब सबसे पहले यह जान लेते है आखिर ₹3000 रूपए के SIP निवेश से ₹1.06 Crs कैसे बनेगा?

दोस्तों अगर आपकी उम्र 18 से 30 या 40 के बिच है तो आप अपने रिटायरमेंट के लिए अभी से ही निवेश करना शुरू करके लगभग ₹1.06 Crs जूता सकते हैं, दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करना होगा, ऐसा करने के लिए आप किसी फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ले सकते है, उसके बाद जानकारी प्राप्त करने के बाद फण्ड का चुनाव करे,

अगर मै अपनी बात करू तोह मै पर्सनली Parag Parikh Flexi Cap Fund में निवेश करता हु, ध्यान दे यह कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं है,

जब आप अपने लिए एक सही म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव कर लेंगे तब आपको उस फण्ड में मंथली ₹3000 रूपए का SIP शुरू करना होगा, दोस्तों ध्यान दे यह SIP आपको लगभग 30 साल तक लगातार बिना रुके थके निवेश करना है, जिससे की आपका मनचाहा टारगेट पूरा हो सके, दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का रिटर्न अनुपात फण्ड के परफॉरमेंस के अनुसार अलग-अलग हो सकता हैं, परन्तु हम यहाँ सबसे कम 12% की दर से कैलकुलेट कर रहे है, निचे दिए गए इमेज से आप बेहतर समझ पाएंगे,

sip calculation
sip calculation

दोस्तों अगर आप लगातार 30 सालो तक SIP में 3000 रूपए निवेश करते रहे, तोह अगर आपको सिर्फ 12% का रिटर्न मिलता है तब भी यह अमाउंट ₹1.06 Crs रूपए का होगा, यहाँ आपके द्वारा सिर्फ ₹10.8 Lacs का निवेश होगा, निवेश पर रिटर्न ₹95.1 Lacs का होगा, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू म्यूच्यूअल फण्ड में 30% से ज्यादा का भी रिटर्न मिलता है, अगर मान लीजिये आपका रिटर्न 12% से अधिक हुआ तोह आपको अमाउंट भी उसी के मुताबिक अधिक होगा,

Disclaimer:- यह लेख सिर्फ जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखी गयी है, हम प्रत्यक्ष और अप्रतयक्ष किसी भी प्रकार से कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार जरूर परामर्श करे!

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Open chat
1
Hello!
Hi, how may I help you today?