नमस्कार, प्रिय पाठकों! एक और रोमांचक आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज, हमारे पास आपके लिए कुछ खास है – जी हां आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम पोर्टफोलियो चमकाने वाले 5 Best Pharma stocks के बारे में सबकुछ डिटेल में जानेंगे जो आने वाले समय में अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।
दोस्तों अगर हम इन्डिया के फार्मा इंडस्ट्री की बात करें तो आज ये दुनिया में तीसरे नंबर पर रैंक करती है और 2023 में इसकी वैल्यूएशन $49 बिलियन डॉलर्स की है, इंडियन Pharmaceutical Alliance (IPA) के मुताबिक ये इंडस्ट्री 2030 तक $130 बिलियन डॉलर तक पहुँच सकती है और इसका सीधा सा मतलब यह है कि फार्मा सेक्टर में निवेश करके हम भी आने वाले समय में अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं। तोह अब किसका इंतज़ार है चलिए जानते है पोर्टफोलियो चमकाने वाले 5 Best Pharma stocks
दोस्तों क्या आपको पता है, इंडिया फार्मास्यूटिकल्स का एक मेजर एक्सपोर्टर है जी हाँ आपने सही सुना, हम 200 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करते हैं और यही नहीं इन्डिया अफ्रीका के जेनरिक दवाइयों की 50% से भी ज्यादा, यूएस में जेनरिक की 40% और यूके में सारी दवाइयों की लगभग 25% परसेंट की जरूरत को पूरा करता है तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि इस इंडस्ट्री में कौन से ऐसे पोर्टफोलियो चमकाने वाले पांच स्टॉक्स हैं जो आने वाले समय में अच्छा अपसाइड पोटेंशिअल रखते हैं।
पोर्टफोलियो चमकाने वाले 5 Best Pharma stocks
#1. Zydus Lifesciences Ltd
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला स्टॉक Zydus Lifesciences Ltd है, दोस्तों Zydus Lifesciences Ltd इन्डिया की चुनिंदा फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक है और इसकी नीव यानि शुरुआत 1952 में रखी गई थी, दोस्तों इंडिया में फार्मास्यूटिकल कंपनियों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर ranked है।
दोस्तों यह कंपनी इन्डिया के साथ साथ कई अन्य देशो में भी प्रेजेंस है जैसे यूएस, यूरोप, लैटिन अमेरिका और साउथ अफ्रीका जैसे देशो में भी है ये कंपनी फार्मा की ओवरऑल वैल्यू चैन में प्रेज़ेंट है, यह कंपनी डेवलपमेंट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग मार्केटिंग सीलिंग और तैयार खुराक वाले मानव फॉर्मूलेशन की बिक्री,API और एनिमल प्रोडक्ट आदि में कार्यरत है।
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
Company Performance Overview
दोस्तों अगर बात करे कंपनी के ओवरआल परफॉरमेंस और डाटा की तोह इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 63,212 करोड़ रुपए का है स्टॉक का 52 वीक हाई 668.50 और इसका लो 350.30 रूपीस है इसका स्टैंडअलोन TTM EPS 19.55 रूपीस, PE 32.92 और ROE 14.51% है इसका डिविडेंड यील्ड 0.96% का है, अगर इसका रिटर्न ऑन शेयर प्राइस की बात करें तो पिछले तीन सालों में करीब 52% और पांच साल में भी करीब 53 परसेंट के रिटर्न जेनरेट किए हैं। दोस्तों कृपया ध्यान दे ,ये सारे नंबर स्टैंडअलोन बेसिस पर हैं।
Metric | Value |
Market Cap | Rs 63,212 crore |
52 Week High | Rs 668.50 |
52 Week Low | Rs 350.30 |
Standalone TTM EPS | Rs 19.55 |
PE | 32.92 |
Return on Equity (ROE) | 14.51% |
Dividend Yield | 0.96% |
3-Year Share Price Return | 52% |
5-Year Share Price Return | 53% |
ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड को चुनने के कारण
दोस्तों मई 2023 की एक रिपोर्ट के हिसाब से FY24 में कंपनी अपने R&D में 8% ऑफ़ सेल्स तक स्पेंड करने वाली है साथ ही 35 ANDAs (Abbreviated New Drug Application) भी बाजार में लॉन्च करने वाली है जोकि एक पसिटिव सिग्नल है, दोस्तों आने वाले दो या तीन सालों में कंपनी अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियों में ट्रांसडर्मल, वैक्सीन्स, इनजेक्टेबल न्यू केमिकल एंटिटीस (NCE) ओर बायोसिमिलर जैसे प्रोडक्ट्स जोड़ सकती है जोकि दोबारा एक पोस्टिव सिग्नल है।
Reasons to Choose Zydus Lifesciences Ltd |
1. Commitment to R&D Investment: |
– Allocating up to 8% of sales in FY24 towards Research and Development (R&D). |
2. Extensive ANDA Launches: |
– Planning to launch 35 Abbreviated New Drug Applications (ANDAs) in the market. |
3. Diversified Product Expansion: |
– Future plans to expand the product portfolio with transdermal products, vaccines, injectable New Chemical Entities (NCE), and biosimilars. |
4. Positive Market Signals: |
– The above actions indicate a positive outlook for the company’s growth and innovation. |
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
#2. J.b. Chemicals & Pharmaceuticals Ltd
हमारी इस लिस्ट में अगला स्टॉक है J.b. Chemicals & Pharmaceuticals Ltd, दोस्तों ये कंपनी 47 साल पुरानी है और आज इसके आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स इंडिया में चल रहे हैं इस कंपनी के पास कई सारी बड़ी बड़ी मेडिसिन ब्रांड्स है जैसे की Rantac, दोस्तों ये कंपनी साउथ अफ्रीका, यूएस और रशिया में भी मेडिसिन्स बेचती हैं और therapeutic सर्विस भी देती है कंपनी का मार्केट कैप करीब 22,953 करोड़ रुपये का है, स्टॉक का फिफ्टी टू वीक हाई 1524.58 रूपीस और इसका लो 908.53 रूपीस के आसपास है।
इसका स्टैंडलोन TTM EPS 55.82 रूपीस है, स्टॉक का PE 26.50 है और इसका ROE 19% का है, डिविडेंड यील्ड 1.20% है, रिटर्न ऑन शेयर प्राइस की बात करें तो पिछले तीन सालों में 163 % और पिछले पांच सालों में 833% तक के रिटर्न जेनरेट कर चुकी है।
Company Information In Table 👇
Company Name | J.B. Chemicals & Pharmaceuticals Ltd |
Age | 47 years |
Manufacturing Units | Eight units in India |
Medicine Brands | Rantac |
Market Presence | South Africa, US, Russia |
Services Offered | Medicine Sales and Therapeutic Services |
Market Capitalization (Rs) | 22,953 crore |
52-Week High (Rs) | 1,524.58 |
52-Week Low (Rs) | 908.53 |
Financial Performance In Table 👇
Standalone TTM EPS (Rs) | 55.82 |
PE | 26.50 |
Return on Equity (ROE) | 19% |
Dividend Yield | 1.20% |
3-Year Share Price Growth | 163% |
5-Year Share Price Growth | 833% |
J.b. Chemicals & Pharmaceuticals Ltd को चुनने के कारण
इस कंपनी के बढ़ते हुए प्रॉफिट्स को देखते हुए ये स्टॉक आपके पोर्टफोलियों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि Q1 FY23 की तुलना में Q1 FY24 में इसका नेट प्रॉफिट 35% बढ़ा है, जून 2023 के ऑफिशल रिपोर्ट के हिसाब से जेबी केमिकल्स ने वॉल्यूम्स में इंडस्ट्री लीडिंग ग्रोथ अचीव की है इसके साथ ही ये क्रोनिक सेगमेंट cardiac और गाइनेकोलॉजी थेरपीज में भी काफी स्ट्रांग ग्रोथ एक्सपिरियंस कर रही है जोकि स्टॉक को कंसीडर करने के लिए एक पोस्टिव सिग्नल है।
Company | Profit Increase | Growth Segments |
JB Chemicals | 35% (Q1 FY24) | Chronic, Cardiac,Gynecology |
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
#3. NATCO Pharma Ltd
हमारी इस लिस्ट में अगला स्टॉक है नैटको फार्मा लिमिटेड, नैटको फार्मा 1981 में हैदराबाद में शुरू हुई थी और आज ये चालीस से भी ज्यादा देशों जैसे की ब्राज़ील यूरोप, यूएस से मैं अपना ऐक्टिव फार्मासूटिकल इन्ग्रीडियेंट “ईपीआई और तैयार खुराक फॉर्म्युलेशन (FDF) प्रोडक्ट्स को बेच रही है, कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,568 करोड़ रूपीस का है और इसका 52 वीक हाई 928.45 और इसका फिफ्टी टू वीक लो करीब 502 रूपीस का है, स्टैंडलोन TTM EPS 41 रूपीस, PE लगभग 21.17, ROE 16.46% और इसका डिविडेंड यील्ड 0.63 परसेंट का है।
अगर इसके रिटर्न ऑन शेयर प्राइस की बात करे तोह पिछले तीन साल में नेगेटिव रिटर्न -2.46% दिए हैं और पिछले पांच साल में करीब दस से बारह परसेंट के रिटर्न्स दिए हैं।
Company Name | Natco Pharma Limited |
Founded Location | 1981 Hyderabad, India |
Business Focus | – Active Pharmaceutical Ingredients (API) | – Ready Dose Formulation (FDF) Products |
Global Presence | Operating in over 40 countries, including: – Brazil – Europe – United States |
Market Capitalization | Rs 15,568 Crore |
52 Week High | Rs 928.45 |
52 Week Low | Rs 502 |
Standalone TTM EPS | Rs 41 |
(PE) | 21.17 |
Return on Equity (ROE) | 16.46% |
Dividend Yield | 0.63% |
Historical Returns | – 3-Year: -2.46% – 5-Year: Approximately 10-12% |
NATCO Pharma Ltd को चुनने के कारण
वेल कंपनी के FY24 के क्वार्टर वन के फाइनैंशल रिज़ल्ट को अगर देखें तो इसके रेवेन्यू में 26.3 परसेंट और उसके नेट प्रॉफिट में 31% तक की बढ़त देखी गई है नाटकों फार्मा ने हाल ही में एक बड़ी हाइजिन और वेलनेस कंपनी Pee Safe in Series B Funding में भी पैसा निवेश किया है नए प्रोडक्ट्स की बात करें तो कंपनी ने 2023 में Nexavar टैबलेट्स का पहला जेनरिक वर्जन भी यूएस में लॉन्च किया है, जो काफी बड़ा है , जो की एक पॉजिटिव साइन है।
#4. Mankind Pharma
हमारी इस लिस्ट में अगली कंपनी का नाम है मैनकाइंड फार्मा, मैनकाइंड फार्मा अपनी पैन इंडिया प्रेज़ेंट से डोमेस्टिक मार्केट पर फोकस करती है ये कंपनी इंडियन फार्मास्यूटिकल फोर्मुलेशन्स और कंज्यूमर हेल्थ केयर के सेक्टर में ऑपरेट करती है।
जिसका फोकस है अफोर्डेबल दाम पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को प्रोवाइड करना ये कंपनी डोमेस्टिक फार्मास्यूटिकल बिज़नेस में एक लीडिंग प्लेअर है और साथ ही acute and chronic therapeutic area जैसे की एंटी इन्फेक्टिव कार्डियोवैस्क्यूलर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ऐन्टी डाइअबेटिक न्यूरो CNS और और रेस्पिरेटरी सेगमेंट में भी शामिल है, इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 68,431 क्रोर रूपीस का है स्टॉक का 52 वीक हाई 950 और इसका लो 1241 रूपीस के आसपास हैं।
Company Name | Mankind Pharma |
Focus | Domestic Market, Pan India Presence |
Sector | Indian Pharmaceutical Formulations and Consumer Health Care |
Product Focus | Good Quality Products at Affordable Prices |
Key Segments | – Anti-infective, Cardiovascular, Gastrointestinal, Anti-Diabetic, Neuro CNS, Respiratory |
Market Cap | Rs 68,431 Crore |
52-Week High | Rs 950 |
52-Week Low | Rs 1241 |
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
Mankind Pharma को चुनने के कारण
दोस्तों मैनकाइंड फार्मा ने कंसिस्टेंटली आईपीएम की ग्रोथ को बीट किया है वह भी 40 से 50% तक, जिसका क्रेडिट जाता है हाइअर वॉल्यूम थ्रू प्रिस्क्रिप्शनस् मैनकाइंड की बॉटम अप अप्रोच खरी उतरी है।
मैनकाइंड 2012 में आईपीएम में आठवें रैंक पर थी, जहाँ उनका मार्केट शेयर करीब 3.3% का था आज FY2023 की बात करें तो कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 4.4% हो चुका है और साथ ही यह आईपीएम में 4th लार्जेस्ट प्लेयर भी बन चुकी है।
#5. Alkem laboratories
दोस्तों हमारे इस लिस्ट में अगला स्टॉक है Alkem laboratories, दोस्तों alkem laboratories 1973 में शुरू हुई थी और आज ये इंडिया की पांचवीं बड़ी फार्मा कंपनी मानी जाती है और मार्च 2023 में इसका मार्केट शेयर 4.1% का रहा है, इसके पास कई बड़े मेडिसिन ब्रैन्डस है, जैसे कि clavam, Taxim इन्जेक्शन आदि हैं, ये कंपनी चालीस से भी ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है
इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 4438 करोड़ रूपीस का है स्टॉक का 52 वीक हाई 4270 रूपीस और इसका लो 2835 रूपीस के आसपास है इसका स्टैंडअलोन TTM EPS 106 रूपीस है , PE 34.79, ROE 30.54% और डिविडेंड यील्ड 1.36 % परसेंट का है रिटर्न की बात करें तो पिछले तीन सालों में 28% और पिछले पांच सालों में करीब 78% के रिटर्न जेनरेट कर चुकी है।
Parameter | Information |
---|---|
Company Name | Alkem Laboratories |
Founded | 1973 |
Market Position | Fifth largest pharma company in India |
Market Share (March 2023) | 4.1% |
Key Products | Clavam, Taxim Injection, and others |
Global Presence | Operations in over 40 countries |
Market Capitalization | Rs 4,438 crore |
52-Week High | Rs 4,270 |
52-Week Low | Rs 2,835 |
TTM EPS (Standalone) | Rs 106 |
Price-to-Earnings (PE) | 34.79 |
Return on Equity (ROE) | 30.54% |
Dividend Yield | 1.36% |
3-Year Returns | 28% |
5-Year Returns | 78% |
Alkem laboratories को चुनने के कारण
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें FY24 की क्वार्टर वन के रिज़ल्ट के हिसाब से कंपनी के नेट प्रॉफिट में 125% और उसके रेवेन्यू में फिफ्टीन एंड हाफ परसेंट का राइस हुआ है कंपेर्ड टु क्वार्टर वन FY23,
दोस्तों alkem जो कि ऐंटीबायॉटिक्स में माहिर हैं, अब वो क्रोनिक थैरेपीज बायोसिमिलर्स में भी एंटर करने वाली है इसके साथ कंपनी ने 2023 में Eyecare के प्रोडक्ट्स की ब्रैंड लाइन भी शुरू की है तो इन सारे नए प्रोडक्ट्स की वजह से कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू इन्क्रीज़ तो होंगे ही साथ ही आपके रिटर्न्स भी बढ़ सकते हैं
Financial Performance
Metric | Quarter One FY24 | Quarter One FY23 |
Net Profit Revenue | Increased by 125% Increased by 15.5% | [Previous Value] [Previous Value] |
(Disclaimer: तो दोस्तों यह थे पोर्टफोलियो चमकाने वाले 5 Best Pharma stocks लिस्ट, हमेशा की तरह मैं आपको याद दिला दूँ की ये इन्फॉर्मेशन सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है,हम स्टॉक बाय और सेल करने को रिकमेंड नहीं करते हैं किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से कंसल्ट करें,
🔥Join WhatsApp Group | 👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈 |
Conclusion
आई होप की यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा ऐसे ही और मजेदार और प्रीमियम क्वालिटी शेयर मार्केट आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लें जहां हम डेली स्टॉक मार्केट से संबंधित सभी प्रकार के न्यूज़ और अपडेट्स आप तक पहुंचते हैं, इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद!
- सिर्फ 20 हजार रुपये का निवेश करें और इस हॉट पेट फ़ूड बिज़नेस से मंथली 50,000 रुपये तक कमाएँ!
- बिस्किट बिज़नेस में थोड़े से निवेश से मोटी कमाई करने का रहस्य जानें – ₹35000 महीना कमाएँ!
Dear Sushant hi,
Namaskar
Nice analysis. Wish you the best .
Regards
Dr Chander Kant
9654355915
😍thank you so much sir for your kind words