Ek Mahine Me ₹10000 Kaise Kamaye
क्या आप एक महीने में में ₹10000 रुपए कमाना चाहते हैं?
तोह दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप Ek Mahine Me ₹10000 Kaise Kamaye जनरेट कर सकते हो इन 7 assets को यूज करके साथ ही साथ आपको कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और कितना मेहनत लगेगा इन 7 assts को बिल्ड करने में सभी को सिंपल वर्ड्स में एक-एक करके एक्सप्लोर करेंगे
यह पोस्ट टीनेजर्स और स्कूल ,कॉलेज के स्टूडेंट के लिए बहुत ही इंपोर्टेंट है क्योंकि कंपेरटिवली आपके पास ज्यादा समय है अगर आप अपना इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करते हो तो कंपाउंडिंग के मदद से फ्यूचर में आप मिलियनेयर बन सकते हो आपने फेमस बुक रिच डैड पुअर डैड के बारे में तोह जरूर सुना होगा इसमें ऑथर रॉबर्ट टी कियोसकी कहते हैं उनके दो फादर थेरिच डैड के अमीर रहने के पीछे और पुअर डैड के गरीब होते जाने के पीछे एक मुख्य कारन था ।
प्रॉब्लम ये था की जो गरीब डैड थे वो हमेशा अपने सैलरी पे और सैलरी बढ़ाने पर ही फोकस करते थे और रिच डेट हमेशा अपने Assets बिल्डिंग पे फोकस करते थे इसलिए रॉबर्ट कियोसाकि ने भी अपने रीच डैड की तरह Assets बिल्डिंग पे ध्यान दिया ना की सैलरी पे और आज उनके पास $100 मिलियन डॉलर्स का Netwoth है,
और वॉरेन बफेट जो की इन्वेस्टमेंट के किंग माने जाते हैं उन्होंने सिर्फ ग्यारह साल की उम्र में ही इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट कर दिया था और आज उनके पास $108 बिलियन डॉलर्स का Netwoth है तो चलो देखते हैं कौन से हैं वो सात assets, जिनकी मदद से आप जीरो से स्टार्ट करके बहुत जल्दी अमीर बन सकते हो और आगे बढ़ने से पहले बता दू ये कोई फाइनैंशल एडवाइज नहीं है बल्कि यह एजुकेशन पर्पस के लिए है, तोह चलिए शुरू करते है ।
Ek Mahine Me ₹10000 Kaise Kamaye
- बिज़नेस से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- रियल एस्टेट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- पेपर ऐसेट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- कमॉडटीज़ से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- कार और इक्विपमेंट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- अपना खुद का कंटेंट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
#1. बिज़नेस से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
पहला asset अपना बिज़नेस बिल्ड करना, इमैजिन करो सुशांत पांच साल से ग्राफिक डिजाइनर हैं और वो सिर्फ अपने सैलरी से ही अपने फैमिली को सपोर्ट करता है, लेकिन आज अगर समय ने सुशांत के जॉब को रिप्लेस कर दिया तो वो बेरोजगार हो जायेगा ,
उसके पास पैसे नहीं होंगे बिल्स पे करने के लिए, एक नाइन टू फाइव जॉब में आप जब तक काम कर रहे हो तब तक पैसे आ रहे हैं और आप काम करना बंद कर दोगे तो पैसे आना बंद हो जाएगा आप बीमार पड़ जाओगे तो पैसे आना बंद हो जाएगा लोग सोचते हैं की बिज़नेस करना रिस्की है,
लेकिन क्या आपको ये नहीं लगता कि सिर्फ सैलरी पे डिपेंडेंट रहना ज्यादा रिस्की है आप एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए करने के लिए Easily एक बिज़नेस क्रिएट कर सकते हो ।
पहले ट्रेडिशनल बिज़नेस में आपको टाइम पैसे, नेटवर्कऔर फिजिकल स्टोर चाहिए होता था, लेकिन आज डिजिटल बिज़नेस के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट चाहिए और बिज़नेस करके आप बहुत सारे पैसे भी बचा सकते हो क्योंकि आपको GST मिलता है,
एग्जामपल के लिए मुझे एक iPhone खरीदना है तो अगर मैं एक सैलरी इम्प्लॉई होता तो मुझे ये iPhone करीबन अस्सी हज़ार में खरीदना पड़ता लेकिन क्युकी मेरा एक बिज़नेस है तो मुझे GST रिबेट मिलेगा और मैं इस समय iPhone दस से चौदह हज़ार से भी कम कीमत में खरीद सकता हूँ तो इसी तरह बहुत सारे प्रोडक्ट्स में आप GST का इनपुट क्रेडिट ले सकते हो ।
और दूसरा फायदा ये है की आप ज्यादा TAX देने से बच सकते हो उदहारण के लिए अगर एक सैलरी इम्प्लॉई को 15 लाख का कार खरीदना है तो उसको TDS , इनकम टैक्स ये सभी देना पड़ेगा लेकिन इसके जस्ट ऑपोज़िट साइड में एक बिज़नेस Owner अपना बिज़नेस एक्स्पेन्सस दिखाके टैक्सेबल इनकम को कम कर सकता है
कैसे मान लीजिए एक छोटी जूस की दुकान हर साल 10 लाख कमाती है लेकिन वो 2 लाख रेंट देती है 3 लाख सैलरी में खर्च करती है और 1 लाख इक्विपमेंट में तो आप बचे हुए 4 लाख Pay ही उनको Tax लगेगा।
अब देखते है आप बिज़नेस कर के महीने में दस हज़ार कैसे कमा सकते हो ज़रूरी नहीं है की हमे टाटा या बिड़ला जैसे बड़ा बिज़नेस ही बनाना है । दी पावर ऑफ स्मॉल थिंक इनको समझो अगर आप मान लो सौ रूपीस का फ़ोन केस हर महीने में सौ लोगों को भी बेचते हो तो ऑनलाइन आपका एक साइड इनकम Easily बन जाएगा
या आप हज़ार रूपीस का कोई बुक सिर्फ दस लोगों को बेच सकते हो तो एक महीने में आप दस हज़ार रूपीस का एक प्रॉडक्ट बना के महीने में सिर्फ एक कस्टमर को बेच के भी आप अपने गोल को अचीव कर सकते हो, आशा है की आप समझ गए बिज़नेस own करने के फायदे।
#2. रियल एस्टेट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
अब बढ़ते है सेकंड Asset की तरफ जो है रियल एस्टेट, दोस्तों चाइना को भी पीछे छोड़ के इंडिया जनसंख्यां में नंबर एक पोजिशन पर आ गया है इसीलिए दिन पर दिन हाउसिंग, ओनरशिप और कमर्शियल स्पेस का डिमांड बढ़ते ही जा रहा है, और दूसरी तरफ अर्थ में बहुत ही लिमिटेड लैन्ड है।
सिर्फ 29% प्रतिशत जिसमें ज्यादातर हिस्सा डेज़र्ट्स माउंटेन से भरा है, जहाँ ना हीं इंसान रह सकते हैं और ना ही फार्मिंग कर सकते हैं इसलिए सिर्फ एक तिहाई Land में ही पूरा वर्ल्ड डिसाइड कर रहा है, इसलिए रियल एस्टेट का प्राइस इन वैल्यू लॉन्ग टर्म में बढ़ती रहेंगी, तोह जमीन में इन्वेस्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
डोनाल्ड ट्रम्प, गौतम अदानी, और साइरस एस. पूनावाला ऐसे बहुत से Billionaire हैं जो रियल एस्टेट के बिज़नेस से अमीर बने है । वास्तव में अभी गवर्नमेंट की तरफ से Low इंट्रेस्ट रेट सन हाउसिंग स्कीम्स की वजह से कॉम्पिटिशन और भी बढ़ गया है ऐसा नहीं है की अगर आप 20 लाख का घर खरीदना चाहते हो तो आपके बैंक में 20 लाख होना चाहिए।
आपको घर खरीदते वक्त बस 20 % डाउन पेमेंट करना पड़ता है, और बाकी आप EMI से Pay कर सकते हो आप EMI में घर खरीदकर उसे रेट में दे सकते हो और मंथ्ली रेट से EMI चुकाने के बाद घर भी आपका होगा और फिक्स्ड मंथली रेट भी आपको मिलेगा और अगर आपको ऑप्शन मिलेगा रेज़िडेंशल और कमर्शल ये चूज करने का तो कमर्शल यूज़ कीजियेगा क्योंकि कमर्शियल से आपको कंपैरटिव्ली ज्यादा प्रॉफिट मिलता है
वो कैसे तो चलिए समझते हैं रियल एस्टेट से पैसे आपको दो सिचुएशन में मिल सकता है, पहले जब आपने घर किराये पर दे दिया हो तो मंथ्ली आपको कुछ पैसे मिलेंगे और दूसरा जब आप जमीन 2023 में खरीद के कुछ साल होल्ड पे रखे और 2027 में उसको बेच दिए तो उसमें प्रॉपर्टी पर मूल्य बृद्धि हुआ तो आपका टोटल कितना हो गया
रेंटल और प्लस प्रॉपर्टी प्राइस अप्रीशीएशन तो देखिए फ्लैट रेंट पे देने से आपको रेंटल करीबन 2 से 3 परसेंट मिलता है और वहीं कमर्शियल प्रॉपर्टी रेंट पे देने से आपको तीन से चार परसेंट रेंटल यील्ड मिलता है इसलिए सबसे अच्छा यही है की आप कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने की कोशीश करो रियल एस्टेट से पैसे बनाने का दूसरा अप्रोच हो सकता है।
हाउस, उदाहरण के लिए मिस्टर ऋषि के गांव में घर था जीसको कोई खरीद नहीं रहा था क्योंकि उस घर की हालत खराब थी और पास में एक ओपन सीवेज भी था तो ऋषि ने क्या किया वो कम पैसे में उस प्रॉपर्टी को खरीद के उसकी रिपेरिंग करवाई और खुले सीवेज को बंद कर दिया फिर उस प्रॉपर्टी को 3x प्राइस में बेच दिया इसे कहते है हाउस फ्लिप स्ट्रैटिजी,
लेकिन अगर आपको अपना पैसा दो से तीन सालों में ही चाहिए तो इसमें इन्वेस्ट ना करें क्योंकि हो सकता है कि लॉन्ग टर्म के लिए आपका प्रॉपर्टी ना बिके तो चलो देखते हैं, आप एक महीने में ₹10000 कैसे कमाएसकते हो।
उदहारण के लिए, आप 22 लाख का घर लिए तो उसमें आपको 3% परसेंट रेंटल मिल गया प्लस 2 से 3 परसेंट प्रॉपर्टी अप्रीशीएशन मिल गया बराबर 6 परसेंट प्रॉफिट प्रति वर्ष तो 22 लाख का आपको 1 लाख बत्तीस हज़ार रिटर्न मिल गया प्रति वर्ष तो मंथ्ली आपका 11 हज़ार जैसा इनकम जेनरेट होता है, अब इसमें मेनटेनेंस कॉस्ट, टैक्स वगैरह लग जाएगा लेकिन फिर भी आपको कुछ रेंटल प्रॉफिट मिलता है तो इसके बारे में अच्छे से रिसर्च करके आप रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
You Can Also Read: Top 8 Bullish Chart Patterns for 2023
#3. पेपर ऐसेट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
अब आगे बढ़ते हैं ऐसेट नंबर थ्री की तरफ जो है पेपर ऐसेट उदाहरण के लिए स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड्स, बॉन्डस, क्रिप्टोकरेंसी इन सब को आप छू नहीं सकते ये सब बस पेपर्स पर होते हैं
अगर आप रिलायंस का स्टॉक खरीद लेते हो तो वो आपके डीमैट अकाउंट में पड़ा रहेगा आप उसको टच या फील नहीं कर सकते हैं इसलिए उन्हें पेपर ऐसेट कहते हैं, पर हमें पेपर ऐसेट में इनवेस्ट क्यों करना चाहिए, तो देखिये अगर आप खुद का बिज़नेस चलाकर अमीर नहीं बन सकते हो तो किसी और के बिज़नेस में इन्वेस्ट करके अमीर बनो।
इंडिया की GDP जब बढ़ती है तो इंडेक्स फंड भी बढ़ता है ऐसा क्यों, क्योंकि इंडिया की GDP टॉप कंपनी से बनता है। तो जब हम टॉप कंपनीज में इन्वेस्ट करेंगे तो GDP भी बढ़ेगी और इंडेक्स फंड भी बढ़ेगा, तो अगर आपको भरोसा है की इंडिया की GDP बढ़ने वाली है तो इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करो और अगर आप वॉरेन बफेट की तरह अच्छा स्टॉक पिकिंग कर सकते हो तो अच्छे स्टॉक्स चूज करके मैक्सिमम रिटर्न के साथ अमीर बन सकते हो।
अब चलो देखते हैं आप पेपर ऐसेट से दस हज़ार प्रति माह कमा सकते हो की नहीं, अगर हम Nifty50 का ऐवरेज रिटर्न देखे तोह पिछले बीस सालों का तो वो है लगभग 12.2% परसेंट तो अगर आपको दस हज़ार प्रति माह स्टॉक मार्केट से कमाने है तो आपका पोर्टफोलियों साइज़ होना चाहिए करीबन 12 lakhs का,
कंपाउंडिंग का पावर इतना स्ट्रॉन्ग है की मान लो सुशांत ने अपने 25 साल की उम्र में इन्वेस्ट करना स्टार्ट किया वो हर साल पांच सौ रुपए इन्वेस्ट करता है तो चालीस साल बाद उसको रिटर्न मिलेगा 31 लाख रूपीस का और अगर सुशांत पांच सौ रुपए इसको एवरी ईयर टेन परसेंट से बढ़ा है,
क्योंकि उसकी इनकम भी तो हर साल बढ़ेगी ना, जैसे की 2023 में उसने पांच सौ रुपए इन्वेस्ट किया 2024 में पांच सौ पच्चास दो 2025 में छे सौ तो ऐसे करके चालीस साल बाद उसको रिटर्न मिलेगा 61 लाख रूपीस और ये नंबर Crores में भी बदल सकता है, तो यही है Early Age में इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने का फायदा लेकिन इसका एक Cons (दोष) है वॉलेटिलिटी अगर आप इन्वेस्ट करने के कुछ दिन बाद ही 50% परसेंट रिटर्न चाहते हो तो ऐसा नहीं होगा।
कभी कभी तो शायद आपको लगे आपका रिटर्न कम हो रहा है लेकिन लॉन्ग रन में टिके रहने से ही आपका रिटर्न बढ़ेगा और जब आपको लगे की आप का गोल पूरा हो चुका है तब पैसे निकाल लो, वॉरेन बफे ने अपने लाइफ में कई बार रिसेशन देखे लेकिन उन्होंने कभी इंटरेस्ट भी widraw नहीं किया इसीलिए आज वो इतने अमीर बन पाए।
#4. कमॉडटीज़ से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
अब जैसे की हम बात कर रहे थे एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए करने के लिए हमारा चौथा ऐसेट है “कमॉडटीज़।
हमारे परदादा – परदादी भी गोल्ड में इन्वेस्ट करते आ रहे हैं और ये सबसे सेफेस्ट ऑप्शन है गोल्ड, सिल्वर,डायमंड का वैल्यू हमेशा से था और समय के साथ और भी इनक्रीस हो रहा है ये एक फॉर्म है,अपने वेल्थ को प्रिज़र्व करने का जैसे स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से आपको हाइ रिटर्न्स almost तीन साल बाद देखने को मिलता है
लेकिन गोल्ड और डायमंड में दस साल तक कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिलता है लेकिन आपका वेल्थ प्रिजर्व्ड है, अगर आप दस साल पहले एक गोल्ड नेकलेस से पांच स्मार्ट फ़ोन खरीद सकते थे तो आज भी उसी गोल्ड नेकलेस से आप पांच फ़ोन खरीद सकते हो।
और आपने देखा होगा कि जब भी स्टॉक्स का प्राइस नीचे जाता है तब गोल्ड और सिल्वर का प्राइस ऊपर जाता है,क्योंकि जब भी लोगों को लगता है कि स्टॉक्स का वैल्यू कम हो रहा है,
तब लोग गोल्डन और सिल्वर में इन्वेस्ट करते हैं क्यूंकि सबको पता है गोल्ड अपनी वैल्यू कभी लूज़ नहीं करेगा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने से आपको प्रॉफिट भी मिलेगा और आपके पैसे आपके घर पे सेव भी रहेंगे आशा है की आपको ये कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया होगा की लोग अक्सर कमोडिटीज में क्यूँ इन्वेस्ट करते हैं।
#5. कार और इक्विपमेंट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
अब आगे बढ़ते हैं पांचवे एसेट की तरफ जो है कार और इक्विपमेंट, रॉबर्ट टी कियोसकी ने एसेट और लाइबिलिटी के बीच डिफरेन्स बताते हुए कहा था कि अगर कोई भी चीज़ हमारे पॉकेट में पैसे लाती है तो वो ऐसेट है, लेकिन अगर कोई चीज़ हमारे पॉकेट से पैसे खत्म कर देती है तो वो लाइबिलिटी है
फॉर एग्ज़ैम्पल अगर मैं कार खरीद के खुद ही यूज़ करने लगूं तो उसका डीज़ल कॉस्ट मेनटेनेंस कॉस्ट मुझे ही भरना पड़ेगा और इससे मेरा पैसा खत्म होता रहेगा लेकिन अगर मैं यह कार किसी ट्रैवल एजेंसी को रेंट पे दे दूँ तो इससे मेरा कार इन्सटॉलमेंट भी खत्म हो जाएगा और मुझे मंथ्ली एक फिक्स्ड इनकम भी मिलता रहेगा ।
आपने देखा होगा कैसे बहुत से लोग अपना लैन्ड किसी wedding , पूजा, ट्रेनिंग सेंटर या बर्थडे फेस्टिवल के लिए रेंट पे दे रहे थे और प्रॉफिट कमाते हैं तो वैसे ही अगर आप कोई ऐसा इक्विपमेंट खरीद रहे हों जिससे आप का रेवेन्यू जेनरेट हो रहा है तो वो आपके लिए एक अच्छा एसेट बन सकता है पर इसके लिए आपके पास कोई ज्ञात ग्राहक होना चाहिए जो आपसे वो इक्विपमेंट रेंट पे लेने को तैयार हो, नहीं तो इन्वेस्ट करके कोई फायदा नहीं ।
#6. अपना खुद का कंटेंट से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
ऑलराइट अब बढ़ते है छठे ऐसेट की तरफ जो है क्रिएट योर ओन कन्टेन्ट पहले के जमाने में प्राइवेट ट्यूटर इनके लिए भी आपको लोगों के घर घर जाकर पढ़ना पड़ता था दो घंटे में कम से कम एक और ज्यादा से जायदा उतने बच्चे को ही पढ़ा सकते थे
जो एक क्लास रूम में फिट हो सके मान लो ज्यादा से जायदा 50,लेकिन आज आप एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पे डाल दो हर साल लाखों बच्चे देखेंगे यूट्यूबर्स को तो पांच से छह साल पुराने विडीओ से भी करेंट डेट में रेवेन्यू मिलते हैं, लेकिन यूट्यूब चैनल में ग्रोथ हॉकी curve की तरह है।
पहले आपका ग्रोथ बहुत स्लो हो या फिर किसी वाइरल करने के बाद कुछ टाइम के लिए एक्सपोनैंशली हाई ग्रोथ हो सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों में पेशेंट्स नहीं है,और वो अर्ली स्टेज में ही कम व्यूस के कारण क्विट करके यूट्यूब पे विडिओ बनाना छोड़ देते हैं
लेकिन अब तो आप किसी और प्लैटफॉर्म्स में भी ऑनलाइन कोर्स बना के सेल कर सकते हो बहुत से प्लेटफॉर्म्स है, जैसे की Skillshare, Udemy आदि। ऐम्बिशन बॉक्स के हिसाब से इंडिया में एक Udemy Instructor मंथ्ली पंद्रह हज़ार से सत्रह हज़ार तक Earn करता है।
#7. फ्रीलांसिंग से एक महीने में ₹10000 कैसे कमाए
ओके अब चलते है अपने सातवे एसेट की और जो है Freelancing आपको वो इन डिमांड स्किल्स सीखना है जिसका डिमांड आज मार्केट में बहुत हाई है लाइक, वीडियो एडिटिंग, ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, ऐडवान्स ग्राफिक डिज़ाइनिंग, ये कुछ ऐसे टॉप मोस्ट इन डिमांड स्किल्स हैं जो आज के समय मैं हर एक मीडिया इंडस्ट्रियल और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को चाहिए।
अगर आप खुद का यूट्यूब चैनल ग्रो नहीं कर सकते हो तो आप किसी यूट्यूबर के लिए काम करके अपने स्किल को मॉनिटाइज कर सकते हो, हर एक बिग यूट्यूबर्स को कोल्ड ई मेल के थ्रू कॉन्टैक्ट करो, अपना सैंपल भेजो अगर आप सौ लोगों को भेजते हो तो मुझे यकीन है शुर की आपको पांच लोगों से रिप्लाइ तो जरूर मिलेगा ।
स्किल डेवलपमेंट एक ऐसा एसेट हैं जो समय के साथ आपका इनकम बढ़ता ही रहेगा चाहे कोई भी रिसेशन आ जाये या Pandemic आ जाए जीस बंदे के पास स्किल्स हैं वो घर बैठे काम से काम रूपीस टेन थाउज़न्ड तो आसानी से कमा लेगा और टीनेजर हो या वर्किंग प्रोफेशनल सभी को अमीर बनने के लिए अपने behaviour में चेंज लाना पड़ेगा अगर आप बेफिजूल खर्चा करते हो तो आप बहुत जल्द अपना पैसा खो दोगे
मुझे आशा है कि यह आर्टिकल आपको 2023 में घर बैठे Ek Mahine Me ₹10000 Kaise Kamaye में मददगार साबित होगा।🤗